
यूपी के नोएडा में आए दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. बीती रात ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से गोली भी चली. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य शराब तस्कर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
उत्तर प्रदेश में अपराध-उन्मूलन अभियान के तहत, प्रदेश के अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी फिर से शुरू हो चुकी है. कल ग्रेटर नॉएडा में शराब तस्करों और नॉएडा पुलिस के बिच जमकर मुठभेड़ हुयी. दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुए लेकिन मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस और शराब तस्करों के बिच हुए इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया.
नॉएडा पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश का नाम ओमवीर है. ओमवीर फिरोजाबाद का रहने वाला है. जबकि दूसरे बदमाश का नाम राहुल निवासी इटावा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के पास से 50 पेटी शराब, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह लोग शराब तस्कर आगरा निवासी अवनीश के लिये काम करते हैं. हरियाणा से तस्करी कर शराब लाने के दौरान अवनीश भी ट्रक के आगे कार से चलता है. वो पुलिस को देखते ही फरार हो गया था.