
अमेरिकी सैनिकों के वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में हालात, तेजी से बदतर होते चले जा रहे हैं. तालिबानियों के कब्जे में अधिकाँश क्षेत्र आ चुके हैं. अफगानिस्तान के तमाम बड़े शहरों पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान के लड़ाके राजधानी काबुल में भी घुस गए हैं. तालिबान के अधिकारियों ने दावा किया है कि वे अगले 2 घंटे में काबुल पर भी कब्जा कर लेंगे.
काबुल के स्थानीय लोगों ने भी तालिबानियों के वहां पहुंचने की पुष्टि कर दी है. उधर खबर ये भी है कि सरकार हस्तांतरण के मामले में अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बिच बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, अली अहमद जलानी को सत्ता सौंपेंगे.
अफगानिस्तान के एक सांसद और तालिबान ने मिडिया से कहा कि चरमपंथियों ने काबुल से महज कुछ दूर पश्चिम में स्थित एक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने बयान जारी कर कहा है कि-“हम बलपूर्वक काबुल में प्रवेश नहीं करेंगे. काबुल जाने वाले कई रास्तों पर तालिबान का कब्जा हो गया है. तालिबान ने कहा कि शांति से काबुल में जाने के लिए बातचीत जारी है. हमारा इरादा किसी से बदला लेना नहीं है”
मीडिया खबरों के मुताबिक तालिबान ने अपने लड़ाकों से हिंसा नहीं करने का आदेश दिया है. तालिबान लड़ाके जलालाबाद और मजार-ए-शरीफ जैसे शहरों पर भी कब्जा जमा चुके हैं.
तालिबान ने कहा-“सत्ता हस्तांतरण का इंतजार है. दूतावासों को कोई खतरा नहीं है. अफगान सैनिकों और कर्मचारियों को माफ किया जाएगा. काबुल में लोग घरों में शांति से रहें. शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हासिल करने के लिए अफगान सरकार बातचीत चल रही है”