Home>>Breaking News>>दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के “श्री कृष्णा होटल” में लगी आग, एक महिला समेत दो की मौत, छह लोग झुलसे
Breaking Newsताज़ादिल्ली/एनसीआर

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के “श्री कृष्णा होटल” में लगी आग, एक महिला समेत दो की मौत, छह लोग झुलसे

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 स्थित चार मंजिला OYO होटल “श्री कृष्णा” में आग लगने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. यह आग आज सुबह करीब साढ़े सात बजे लगी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब आग पर काबू पाया जा सका.

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “होटल के तहखाने में आग लगी, जो चार मंजिला इमारत है और 80 वर्ग गज क्षेत्र में फैली हुई है. दो बुरी तरह से जले हुए शव बरामद किए गए हैं, जबकि छह और लोग भी झुलस गए हैं. जिनमें से एक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो को आयुष्मान अस्पताल में भर्ती कराया गया है”

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इमारत का स्वामित्व झारखंड के रांची के सिद्धार्थ और करुणा के पास है, लेकिन होटल श्री कृष्णा सुनील गुप्ता द्वारा चलाया जा रहा था, जिन्होंने इसे आगे दशरथ पुरी के हर्षित को सौंप दिया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो होटल के कर्मचारियों में से कोई नहीं था. इसके बाद, एफएसएल और अपराध दल को भी मौके पर बुलाया गया. आग बुझाने के बाद, एक महिला सहित दो शव सीढ़ियों पर पाए गए. दोनों शवों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमोरटम के लिए स्थानांतरित कर दिया गया”

पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस होटल पर दिल्ली पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो बार पहले भी मुकदमा चलाया जा चुका है और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *