
आज स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली को दुनिया का सबसे बेस्ट शहर बनायेंगे.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 27 सितंबर से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा, ये हम लोगों की शहीद भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है.सीएम केजरीवाल ने आज अपने संबोधन के माध्यम से कहा कि दिल्ली सरकार ने अपना शिक्षा बोर्ड बनाया है. सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड हैं. केंद्र सरकार का भी अपना बोर्ड है. इसी तरह एक इंंटरनेशनल बोर्ड है. उस बोर्ड के साथ दिल्ली सरकार ने करार किया है. उस बोर्ड की शिक्षा अभी तक केवल बड़े घराने के बच्चों को मिलती रही है. अब उस स्तर की शिक्षा दिल्ली के गरीब लोगों के बच्चों काे भी मिलेगी.
CM केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में हमने नीति बनाई कि अगर किसी का एक्सीडेंट होता है तो उसे किसी अस्पताल में ले जाइए. अभी तक इस नीति के तहत 10 हजार लोगों की जान बचाई जा चुकी है. देश ने ओलिंंपिक में सात मेडल पाए हैं, अब हमें 70 मेडल चाहिए। दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रहे हैं. यह देशभर के लिए होगी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सैनिक स्कूल खोलने जा रहे हैं. एक आर्मी अकादमी बनाने जा रहे हैं, जहां सेना में जाने के लिए जवान तैयार करेंगे. 2 अक्टूबर से दिल्ली में जगह जगह योग की कक्षाएं लगाई जाएंगी. हमें दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगाापुर के प्रति व्यक्ति के बराबर करनी है. हम 2047 के बाद ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपना पक्ष रखने की तैयारी करेंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलाली देनी पड़ती थी तब बन पाता था. अब दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालयों में ताला लगाया जा रहा है. कोई दलाली नहीं. आप अपने घर बैठे ही लाइसेंस बनवाइए. अब इस व्यवस्था को सभी विभागों में लागू किया जाएगा. आने वाले समय में हम जल्द ही दिल्ली को दुनिया का सबसे बेस्ट शहर बनाएंगे।