
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने, आज भारत की आजादी के 75वीं वर्षगाँठ के मौके पर ट्वीट करते हुए, लोगों को बधाई दिया और ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई, एक नए अभियान के तहत, राज्य के हर गांव में स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवारों और किसानों को सम्मानित करेगी. इसके लिए “जय भारत जनसंपर्क अभियान” चलाया जाएगा.
प्रियंका गाँधी ने आज अपने एक ट्वीट में लिखा-”स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘जय भारत जन संपर्क अभियान’ के तहत राज्य के गांव-गांव में स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवारों एवं किसानों को सम्मानित करेगी और देश को मजबूत बनाने में योगदान देने के लिए प्रत्येक प्रदेशवासी को धन्यवाद देगी.”