
आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर ने फरीदाबाद में राष्ट्रिय ध्वज फहराया. उन्होंने अपने भाषण में, अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लगातार जुटी हुई है. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सीएलयू ऑनलाइन किए गए हैं. उन्होंने बताया कि योग्यता के आधार पर, हरियाणा में 85 हज़ार युवाओं को नौकरी दी गयी. कोविड महामारी के शिकार हुए लोगों के अनाथ बच्चों के देखभाल की जिम्मेवारी हरियाणा सरकार उठाएगी.
इसके साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बना है जिसने 11 फसलों का दाना-दाना खरीदने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही राज्य के गिरते जलस्तर को रोकने के लिए “मेरा पानी मेरी विरासत योजना” का भी उन्होंने जिक्र किया, जिसमें उन्होने लोगों को ऐसी फसल के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जिसमें पानी का खर्च कम हो.