
आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय काम करने वाले, यूपी के 5 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को “मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक” देने की घोषणा, CM योगी किया है. CM योगी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण समारोह के दौरान ये घोषणा की.
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण, लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह, मुरादाबाद में तैनात डिप्टी एसपी श्रीमती इंदू सिद्धार्थ, एटीएस के इंस्पेक्टर चैंपियन लाल और एसटीएफ नोएडा के सिपाही ऋतुल कुमार वर्मा शामिल हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक के लिए उल्लेखनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों के चयन के लिए कमेटी बनाई गई थी. कमेटी के पास कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम भेजे गए थे जिसमें से वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण और लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह समेत पांच लोगों पर सहमति बनी. ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपरोक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम की घोषणा की है.