
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप यादव का गुस्सा जग-जाहिर है, मुद्दे पर धैर्यपूर्ण राजनीती करने के बदले, आक्रोशित होकर बिलकुल सीधा-सपाट तौर पर आरोपी पर वार करने में माहिर माने जाते हैं तेजप्रताप.
आज तेजप्रताप फिर से भड़क गए. गुस्सा इतना था कि उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की हैसीयत तक की बात कर डाली. भड़कने का कारण क्या रहा ? इसे भी जानना जरुरी है, जानने के लिए आगे की खबर पढ़ें ……
दरअसल जब से लालू यादव ने अपने पार्टी के पुराने और अनुभवी नेता जगदानंद सिंह को RJD का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, तबसे पार्टी के अन्दर घमासान और बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा. कल बुधवार को राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहला काम छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश कुमार को पद से मुक्त कर, गगन कुमार को अध्यक्ष बना दिया. फिर क्या था, जब ये खबर तेजप्रताप तक पहुंची तो तेजप्रताप अपने आदत के अनुसार भड़क गए और लगे जगदानंद सिंह पर कई तरह के आरोप लगाने.
तेजप्रताप का गुस्सा कल का कल ही ख़त्म नहीं हुआ, वो आज भी गुस्से से तिलमिलाते हुए नजर आये. उन्होंने जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तेजप्रताप ने कहा की छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश कुमार को हटाया जाना पार्टी के संविधान के विरुद्ध है. अगर इस निर्णय को वापस लेकर फिर से आकाश कुमार को उनके पद पर पदाभुषित नहीं किया गया तो वह इस मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी तक जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जगदानंद सिंह को आकाश कुमार को उसके पद से हटाना ही था तो वह एक बार मुझसे भी बात कर सकते थे, राय-मशविरा कर सकते थे. तेजप्रताप ने कहा कि “क्या जगदानंद सिंह यह नहीं जानते की मैं लालू प्रसाद यादव का बेटा हूँ ?”
अगर देखा जाए तो आकाश कुमार और तेजप्रताप के बिच काफी मजबूत घनिष्ठता है और आकाश कुमार को पद से हटाकर, एक तरह से तेजप्रताप के स्वाभिमान को ललकारने का काम किया है. लेकिन इस बार तेजप्रताप भी ललकारने और जगदानंद सिंह को हैसियत दिखाने के मूड में दिखे और यही कारण रहा की उन्होंने जगदानंद सिंह की हैसियत पर भी सवाल उठाये.
तेज प्रताप यादव द्वारा लगातार अपने ऊपर किए जा रहे हमले से नाराज हुए जगदानंद सिंह के भी धैर्य का बाँध आखिरकार टूट ही गया. उन्होंने मिडिया के मार्फ़त पूछा कि “Who Is Tej Pratap ? तेज प्रताप यादव कौन है ? मुझसे स्पष्टीकरण मांगने का अधिकार केवल लालू यादव को ही है, किसी दूसरे को नहीं”
जगदानंद सिंह ने बुधवार को ही बताया था कि छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा ही किया जा सकता है. तेज प्रताप यादव को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी को अध्यक्ष बना सकें.
जगदानंद सिंह द्वारा तेज प्रताप यादव के विषय में यह कहा जाना कि “Who Is Tej Pratap ?”, ये बात लालू के बड़े लाल तेजप्रताप को चुभ गई है. यही कारण रहा की इस चुभन की पीड़ा से पीड़ित तेज प्रताप यादव ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि जगदानंद सिंह को यह नहीं पता कि तेज प्रताप यादव कौन है ? तो उन्हें जाकर लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि तेज प्रताप यादव कौन है. गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर जमकर जगदानंद सिंह पर हमला बोला है. बता दें कि बुधवार को भी तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद के पोस्टर मामले में भी जगदानंद सिंह को ही दोषी ठहराया था. लालू के बड़े लाल ने कहा था कि पोस्टर पर कालिख पोतने से लेकर तेजस्वी की तस्वीर गायब करने का खेल भी जगदानंद सिंह ने ही रची थी.