
उधर अफगानिस्तान में तालिबान का कब्ज़ा हुआ और लगता है की इधर कश्मीर की वादियों में आतंकियों का हौसला भी बढ़ा. आज श्रीनगर में पुलिसकर्मीयों पर हमले की खबर सामने आने से यही लगता है कि तालिबानियों की जीत से कश्मीर के आतंकियों का मनोबल भी बढ़ा है.
आज श्रीनगर के सराफ कदल में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों की नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका है जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.