
पुरे देश में अधिकांशतः राज्यों में अधिकाँश लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज लग जाने के बाद से, कोरोना महामारी पर काबू पाया जाता हुआ दिखने लगा है. नए मामले कम हुए हैं, इलाज के बाद लोगों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बढ़ा है और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी काफी निचे पहुँच चूका है. लेकिन कर्नाटक में जो कोरोना संक्रमण के आंकड़े हैं, वो थमते हुए नहीं दिख रहे.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1453 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 29,36,077 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में शुक्रवार को 17 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 37,105 हो गयी है.
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में आज 1,408 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 28,77,785 हो गयी है. इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21161 हो गयी है.
कर्नाटक में आज सामने आये 1453 मामलों में से 352 बेंगलुरु शहर के हैं, बेंगलुरु शहर में 381 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि एक की मौत हुयी है.