Home>>Breaking News>>तालिबानी लड़ाकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावासों के ताले तोड़कर ली तलाशी
Breaking Newsताज़ादुनियाराष्ट्रिय

तालिबानी लड़ाकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावासों के ताले तोड़कर ली तलाशी

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने बुधवार को कंधार और हेरात में स्थित बंद भारतीय वाणिज्य दूतावासों की तलाशी ली. तालिबान के चरमपंथी दूतावासों में लगे ताले तोड़कर अंदर घुस गए. कंधार दूतावास में दस्तावेज़ों के लिए अलमारियां खंगाली गईं और दोनों दूतावासों में खड़ी की गई गाड़ियां ले गए.

काबुल में राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसी एनडीएस के लिए काम करन वाले तालिबानी, अफ़ग़ानों की तलाश में घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं. वहीं, जलालाबाद और काबुल के वाणिज्य दूतावासों में क्या हो रहा है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

हक़्क़ानी नेटवर्क के क़रीब छह हज़ार लड़ाकों ने राजधानी काबुल को कब्ज़े में ले लिया है. इसका नेतृत्व अनस हक़्क़ानी कर रहा है, जो हक़्क़ानी समूह के प्रमुख सिराजुद्दीन हक़्क़ानी का भाई है.

अनस हक़्क़ानी ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई और एचसीएनआर के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाक़ात की. इससे ये भी पता चलता है कि करज़ई और अब्दुल्ला की गतिविधियों पर तालिबान का प्रतिबंध और नियंत्रण है.

करज़ई और अब्दुल्ला से इस बात पर बातचीत चल रही है कि वो तालिबान के नेता मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर को राष्ट्रपति निवास में एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से सत्ता सौंप दें. बताया जा रहा है कि सिराजुद्दीन हक़्क़ानी क्वेटा से निर्देश जारी कर रहा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *