
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आस्था को आतंक के पैरों तले कुचला नहीं जा सकता है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आतंक के दम पर साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं है. पीएम के इस बयान को अफगानिस्तान में जारी हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां सीधा तालिबान को संदेश दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, “आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता है. सोमनाथ मंदिर को कई बार तोड़ा गया, इसे निशाना बनाया गया. लेकिन हर बार यह मंदिर खड़ा हो जाता है और दुनिया के लिए ये सबसे बड़ा उदाहरण है.”