
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने आज शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के 77वीं जयंती के मौके पर, उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर, 2.85 लाख खेत मजदूरों भूमिहीन किसानों के लिए, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की “गरीब समर्थक नीति” के तहत 520 करोड़ रुपये की कर्ज राहत योजना शुरू की.
उन्होंने अपने करीबी दोस्त राजीव गाँधी की 77वीं जयंती पर राज्य को इस महत्वपूर्ण योजना समर्पित करते हुए कहा-“मैं आशा करता हूं, चाहता हूं कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत गरीबी से मुक्त होगी, जिसका सपना राजीव गांधी ने सपना देखा था”
राजीव गांधी को एक करीबी दोस्त बताते हुए अमरिंदर सिंह ने याद किया कि वह हमेशा पूछते थे कि वह दिन कब आएगा जब लोगों के पास रहने के लिए अपने घर होंगे भारत गरीबी से मुक्त होगा. इसलिए उन्होंने राजीव गांधी की जयंती पर इस योजना को शुरू करना उचित समझा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पिछले 130 वर्षों से ऐसे लोगों के कल्याण के लिए लड़ रही थी.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने 31 जुलाई 2017 तक कृषि श्रमिकों एवं भूमिहीन किसानों के सहकारी ऋणों के खिलाफ मूल राशि के संबंध में, 520 करोड़ रुपये के ऋण को माफ करने का फैसला किया था. उपरोक्त राशि पर 6 मार्च 2019 तक सात प्रतिशत वार्षिक की दर से दिया. साधारण ब्याज पर राज्य सरकार ने पहले 5.85 लाख छोटे सीमांत किसानों के लिए 4,700 करोड़ रुपये (प्रत्येक फसल ऋण के 2 लाख रुपये तक) को माफ कर दिया था.