
मध्यप्रदेश में इंदौर स्थित ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ, इंदौर पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विडियो में दिख रहा है कि गोविंद मालू को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने से रोका जा रहा है और पुलिस धकिया कर उन्हें बाहर निकाल रही है.
मालू के साथ दुर्व्यवहार वाले इस विडियो के सोशल मिडिया पर जारी होने के बाद कांग्रेस ने “मौके पर चौका” लगाते हुए बीजेपी पर तंजों के तीक्ष्ण बाण फेंकने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए घटना का वीडियो ट्वीट के माध्यम से यह लिखते हुए साझा किया कि “एक दलबदलू नेता की जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के कर्मठ, निष्ठावान नेता गोविंद मालू के साथ बीजेपी की सरकार में पुलिस का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है. दोषियों पर कार्रवाई हो, टिकाऊओ का सम्मान हो।“ दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया “जन आशीर्वाद यात्रा” में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे. इसी यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता गोविंद मालू भी पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोक दिया. विडियो में पुलिसवाले उनके साथ बदसलूकी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. गोविंद मालू को पुलिस वहां से धकिया कर बाहर निकाल रही है. हालांकि इस व्यवहार पर गोविंद मालू या बीजेपी की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.