Home>>Breaking News>>JioPhone Next की कीमत और फीचर्स का हुआ खुलासा, कीमत हो सकती है 3,499 रुपये
Breaking Newsटैकनोलजीताज़ाबिजनेसराष्ट्रिय

JioPhone Next की कीमत और फीचर्स का हुआ खुलासा, कीमत हो सकती है 3,499 रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियोफोन नेक्स्ट को मार्केट में इस साल गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर यानी 10 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही इस फोन की जानकारी लीक हो चुकी है और इसके फीचर और कीमत का खुलासा हो गया है.

जानकारी मिली है कि ऑप्टिमाइज्ड ओएस के साथ आने वाले जियोफोन नेक्स्ट को रिलायंस ने गूगल के साथ पार्टनरशिप में बनाया है. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें खासतौर पर जियोफोन नेक्स्ट के लिए ही कस्टमाइज़ कर बनाया गया है. इन फीचर्स को बनाने में देशभर के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखा गया है.

जियोफोन नेक्स्ट में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड और सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे. इसके साथ ही ओवर-द-एयर अपडेट के अलावा नए फीचर्स और कस्टमाइज़ेशन भी मिलते रहेंगे. इस फोन में Google Play Protect बिल्ट-इन है जो गूगल का वर्ल्ड-क्लास सिक्यॉरिटी और मैलवेयर प्रोटेक्शन ऐप है. गूगल प्ले स्टोर के साथ यूजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से ऐप्स डाउनलोड करने का मौका मिलेगा.

“लेटेस्ट लीक” में टिप्स्टर योगेश ने खुलासा किया है कि जियोफोन नेक्स्ट में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले, 2500mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. हैंडसेट में क्वालकॉम QM215 प्रोसेसर और 2 जीबी या 3 जीबी रैम दिए जा सकते हैं.

रिलायंस जियो के इस फोन में 16 जीबी या 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकी है. हैंडसेट में 4G VoLTE और ड्यूल-सिम सपॉर्ट मिलेगा. अब तक उम्मीद की जा रही थी कि जियोफोन नेक्स्ट को देश में 5000 रुपये से कम दाम पर लाया जाएगा. अब टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि JioPhone Next को बाजार में 3,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *