
बलात्कारियों के बढ़ते हौसले ने महिलाओं के लिए जीना दूभर कर दिया है. आखिरकार ये महिलायें जाएँ कहाँ ? बीमारी का इलाज करा कर अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल जाएँ तो इज्जत बचाना मुश्किल हुआ जा रहा है.
हरियाणा के पानीपत में बलात्कारी के हौसले और महिला के सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. यहां के “पार्क हॉस्पिटल” में इलाज के लिए आई महिला के साथ वहीं पर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ संदीप ने मौका देखकर महिला के साथ रेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कर्मचारी फरार हो गया. बीते दो दिन से वो ड्यूटी पर नहीं आया है.
वारदात के बाद पीड़िता ने अपने पति को आपबीती बताई जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर समालखा थाने पहुंचे और इसकी शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी अस्पताल कर्मचारी संदीप की तलाश कर रही है.
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आरोपी नर्सिंग स्टाफ को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा गया था. उनके मुताबिक पीड़िता के साथ अस्पताल परिसर में जबरदस्ती नहीं हुई है बल्कि घटना अस्पताल के बाहर की है.