
आज देश भर में भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतिक त्यौहार रक्षाबंधन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आज बहन ने सजी हुयी आरती की थाल में रौशन दीपक से भाई की आरती उतार कर उसके दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की, उसके कलाई पर राखी बाँधकर और उसका मूंह मीठाकर कर उसके सुखद एवं मिठासपूर्ण जीवन की शुभकामना व्यक्त की. वहीँ भाई ने भी बहन को गिफ्ट दिया और अपनी बहन की सुरक्षा की कसमें खायीं.
वैसे बाजारों में तो पिछले दो दिनों से इस त्यौहार को लेकर काफी रौनक दिखी. लेकिन महंगाई का असर इस त्योहार पर भी बेशक पड़ता हुआ दिखा. राखी एवं सजावट के सामानों की कीमतें आसमान छूती हुयी दिखीं. मिठाईयों के दाम ने ग्राहकों के जेब को कायदे से खाली किया.
अगर देखा जाए तो कुछ प्रदेशों में सरकार ने आज के दिन बसों से महिलाओं के लिए यात्रा को निःशुल्क कर, इस त्यौहार की महंगाई में कुछ राहत देने का काम किया.