Home>>Breaking News>>“अल्लाह-हो-अकबर” के उद्दघोष के साथ, पाकिस्तान ने आज फिर टेस्ट किया “फतह-1” रॉकेट सिस्टम
Breaking Newsटैकनोलजीताज़ादुनियाराष्ट्रिय

“अल्लाह-हो-अकबर” के उद्दघोष के साथ, पाकिस्तान ने आज फिर टेस्ट किया “फतह-1” रॉकेट सिस्टम

पाकिस्तान ने आज फिर मंगलवार को गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम “फतह-1” का टेस्ट किया है. पाकिस्तानी सेना की प्रॉपगैंडा विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR)  ने बयान जारी कर दावा किया है कि “फतह-1” का टेस्ट सफल रहा है. आईएसपीआर ने इस टेस्ट का बाकायदा वीडियो भी जारी किया है. जिसमें दूसरी मिसाइल के फायर होते ही पीछे से कुछ लोग “अल्लाह-हो-अकबर” का नारा लगाते सुनाई दे रहे हैं.

ज्ञातव्य हो कि 140 किलोमीटर तक मार करने वाली फतह-1 नाम के इस रॉकेट सिस्टम को पाकिस्तान ने स्वदेशी तकनीक से विकसित किया है. 2021 में इस सिस्टम का यह दूसरा परीक्षण है. इससे पहले 7 जनवरी को पाकिस्तान ने फतह-1 मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम का टेस्ट किया था. पाकिस्तान के पास फतह-1 नाम की एक मिसाइल भी है, जिसकी रेंज 300 किमी के आसपास है.

फतह-1 के बारे में पाकिस्तान ने और कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसलिए, आसानी से पाकिस्तान के दावे पर विश्वास भी नहीं किया जा सकता है. बयान में कहा गया है कि पारंपरिक विस्फोटक ले जाने वाली यह हथियार प्रणाली पाकिस्तानी सेना को दुश्मन के इलाके में सटीक निशाना लगाने की क्षमता प्रदान करेगी. इस टेस्ट को कहां किया गया है, इसे लेकर भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

वैसे अगर देखा जाए तो इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस रॉकेट सिस्टम को बनाने के लिए चीन ने पाकिस्तान की सहायता की है. इसमें लगे रॉकेट गाइडेड होने के कारण अपने लक्ष्य को सटीकता के साथ भेदने में सक्षम हैं और यह तकनीक, पाकिस्तान की अपनी तकनीक तो नहीं ही कही जा सकती है. मिसाइल की ऐसी गाइडेड तकनीक काफी कम देशों के पास ही है.

भारत की लगातार बढ़ती सैन्य ताकत से पाकिस्तान और चीन बौखलाया हुआ है. भारतीय नौसेना में एमएच-60आर रोमियो हेलिकॉप्टर के शामिल होने से पाकिस्तानी नौसेना की पनडुब्बियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं, भारत ने हाल में ही रूस के साथ एके-203 के 70 हजार रायफल खरीदने के सौदे को हाल में ही मंजूरी दी है. पाकिस्तान एक महीने पहले खैबर पख्तूनख्वा में चीनी इंजीनियरों पर हुए आत्मघाती हमले का आरोप भी भारत पर लगा चुका है.

पाकिस्तान के सैन्य तकनीक का अत्याधुनिक होना इस बात का प्रमाण है की उसे चीन से भरपूर सैन्य मदद मिल रही है. एक तरह से पाकिस्तान को चीन, अपने सैन्य सामर्थ्य से विकसित कर भारत के लिए बड़ा ख़तरा बनाने की तैयारी में गुप्त रूप से लगा हुआ है. पाकिस्तान की सैन्य शक्ति का बढ़ना, अत्याधुनिक होना, भारत के लिए बड़ा खतरा साबित होता हुआ देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *