
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज मंगलवार को जारी किये गए नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. ऐसे में यह सवाल सुगबुगाने लगा है कि क्या यूपी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पैदा होने लगी है ?
यूपी के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, 3 गुना रफ्तार से नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दिख रही है. प्रदेश में एक्टिव केस का ग्राफ 352 तक पहुंच गया है, जो चिंताजनक तो कहा ही जा सकता है.
जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के भीतर 1.56 लाख सैम्पल्स की जांच की गई. जिनमें से 28 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि बीते सोमवार को यह आंकड़ा 7 था. इस लिहाज से आज मंगलवार के आंकड़ों में 4 गुणा वृद्धि देखने को मिल रही है.
यूपी में कोरोना से संक्रमित 34 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. जिसके चलते राज्य में एक्टिव केस का ग्राफ भी मामूली गिरावट के साथ 352 तक पहुंच गया है. इनमें से 252 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में बीते 24 घंटे में 7,37,276 लोगों को कोरोना की डोज दी गई, जिसके बाद यूपी में अब तक 6,42,27,955 डोज दी जा चुकी है.
ऐसी स्थिति में जरुरी है की सरकार और जनता दोनों चौकन्ने हो जाएँ. सरकार एडवांस में ही सारे बंदोबस्त को मजबूत रखे. जनता भी कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन शुरू करे. अगर सरकार और जनता ने लापरवाही बरती तो संभव है की यूपी, कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के चपेटे में नजर आएगी.