
अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद भारत में बैठे एक समुदाय विशेष के देशद्रोहियों का हौसला बुलंद होता हुआ दिखने लगा है. कुछ नेताओं के भी तालिबान के समर्थन में बयान सामने आये हैं. अगर देखा जाए तो ये मामला काफी गंभीर है और इसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जरूरत है.
आज असम पुलिस ने Facebook पर तालिबान समर्थन में में विभिन्न तरह के पोस्ट डालने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मौलाना फजुल करीम (49), अबू बकर सिद्दीकी उर्फ अफगा खान अविलेख (55), सैदुल हक (29), जावेद मजूमदार, मोजिदुल इस्लाम (25), फारुक हुसैन खान (32), सैयद अहमद (27), अरमान हुसैन (25), नदीम अख्तर (23), खांडकर नूर अलोम, मौलाना यासीन खान (26) मौलाना बसीरुद्दीन लस्कर (65), मुजीब उद्दीन और मुर्तुजा हुसैन खान के रूप में हुई है.
असम पुलिस ने इन 14 लोगों को दरांग, कामरूप (आर), कछार, बारपेटा, धुबरी, हैलाकांडी, दक्षिण सालमारा, होजई, गोलपारा और करीमगंज जिलों से गिरफ्तार किया गया है.