Home>>Breaking News>>खुद पर फायरिंग कराने के मामले में शायर मुनव्वर राना का बेटा तबरेज राना गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तर प्रदेशताज़ा

खुद पर फायरिंग कराने के मामले में शायर मुनव्वर राना का बेटा तबरेज राना गिरफ्तार

अभी हाल ही में तालिबान के समर्थन में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान मामले में शायर मुनव्वर राना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमेबाजी हुयी है, जिसमें एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. अभी ये मामला गर्म ही था कि आज उनके बेटे तबरेज को भी रायबरेली पुलिस ने लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है. तबरेज के ऊपर खुद पर गोली से जानलेवा हमला कराने का आरोप है. जिसकी वजह से रायबरेली के शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद से पुलिस तबरेज की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी.

शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला चौराहे स्थित एक पेट्रोल पंप पर सरेशाम जानलेवा हमला किया गया था. तबरेज ने कोतवाली में हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अपने चाचा इस्माइल राना, राफे राना, शकील राना, जमील राना और चचेरे भाई यासर राना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच में मामला झूठा पाया. एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए दावा किया था कि तबरेज ने अपने ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी. पुलिस इस घटना की साजिश में साथ देने और तबरेज की कार पर गोली चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. पुलिस ने तबरेज की तलाश में लखनऊ स्थित आवास पर छापा भी मारा था, लेकिन वह फरार हो गया था.

20 अगस्त को मुनव्वर राना द्वारा तालिबान पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. हिन्दू महासभा और वाल्मीकि समाज ने मुनव्वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी. इसके बाद हज़रतगंज थाने में आईपीसी की धारा 153A, 505 (1B), 295A, 31खा एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *