
पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार गिरावट के कारण सरकार और जनता के बिच राहत की स्थिति महसूस की जा रही थी. लेकिन इसी बिच तीसरी लहर के कयासों का दौर भी जारी हो चूका है. इन कयासों के बिच यह अंदाजा लगाया जा रहा था की अक्टूबर के महीने में तीसरी लहर अपने चरम पर दिख सकती है. लेकिन वहीँ कुछ लोगों ने इस तरह के कयासों को साफतौर पर इंकार करते हुए इस बात का दावा भी किया कि अब देश में तीसरी लहर की कोई संभावना नहीं दिख रही.
लेकिन आज बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों को देखने के बाद, इस बात का इशारा मिलता हुआ दिख रहा है की कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर से आंकड़ों ने रफ़्तार लेना शुरू कर दिया है. आज बुधवार की सुबह, मंगलवार के मुकाबले आंकड़ों में 10 हजार से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई, ये बढ़त निश्चित रूप से डराने वाली है और चिंताजनक है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना वायरस के 37,593 नए मामले सामने आए थे. कल मंगलवार को नए मामलों की संख्या 25,467 रही थी. आज बुधवार के आंकड़ों में 648 मरीजों की मौत दर्ज हुई जबकि एक दिन पहले 354 लोगों की मौत हुई थी.
कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोविड-19 के नए संक्रमण के मामले और मौतों के मामले में यह उछाल अगर आगे भी जारी रहा तो तीसरी लहर की दस्तक से इंकार नहीं किया जा सकता. वैसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) ने भी कोविड-19 की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है. NIDM की रिपोर्ट कहती है कि अक्टूबर तक तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,169 लोग रिकवर हुए हैं. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,25,12,366 हो गई है. इनमें से 4,35,758 की मृत्यु हुई है, जबकि 3,17,54,281 लोग बीमारी को हराने में कामयाब रहे. फिलहाल ऐक्टिव मामलों की संख्या 3,22,327 है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन की 59,55,04,593 डोज लगाई जा चुकी हैं.