
केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने आज “E-Shram Portal” को लॉन्च किया है. इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होगा. यह देश का पहला ऐसा डेटाबेस है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल को श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में आज गुरुवार को लॉन्च किया गया. केंद्र सरकार इस पोर्टल के जरिए नेशनल डेटाबेस तैयार करेगी. इस पहल के तहत कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड जारी किए जाएंगे. इस कार्ड में 12 अंकों का यूनिक नंबर होगा और ये कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा.
ई-श्रम कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए आधार नंबर और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. इस पर वर्कर्स का नाम, पेशा, पता, एजुकेशन, स्किल जैसी जानकारियां दर्ज होंगी. इससे सामाजिक सुक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार करना आसान हो सकेगा.
इस कार्ड के लिए 16 से 59 साल का कोई भी शख्स रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. हालांकि, पोर्टल पर आपको ये बताना होगा कि आप ईपीएफओ या फिर ईएसआईसी के मेंबर हैं या नहीं. अगर आप ईपीएफओ या ईएसआईसी में से किसी के भी मेंबर हैं तो आप अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. इसे लॉन्च ही उन्हीं लोगों के लिए किया गया है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और ईपीएफओ या ईएसआईसी का लाभ नहीं ले पाते.
श्रमिकों की सहायता के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 भी शुरू किया गया है. मंगलवार को ही केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने ई-श्रम पोर्टल का Logo जारी किया था. इसके जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को पंजीकृत करना है। इसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं.