
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका AsiaOne के द्वारा “सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटेड” को वर्ष 2020-21 का Fastest Growing Brand एवार्ड एवं इस कम्पनी के MD, CEO & CIO विवेक तिवारी को मिला “Fastest Growing Leader” का एवार्ड मिला है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका Asia One के द्वारा पिछले कई वर्षों से इस तरह के एवार्ड की घोषणा की जाती है. ये एवार्ड उन कम्पनियों और लीडर्स को दिए जाते हैं, जिन्होंने व्यवसाय जगत में उल्लेखनीय योगदान दिया है, सोशल रिफॉर्म्स में उल्लेखनीय काम किया है.
सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटेड मुख्यतौर पर एक माइक्रोफाइनेंस कम्पनी है और भारत में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े लोगों को जीविकोपार्जन हेतु एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु ऋण उपलब्ध कराती है. हाल ही में इस कम्पनी ने, समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े 5 लाख लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने का श्रेय हासिल किया है. सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटेड के MD, CEO & CIO विवेक तिवारी ने बताया कि-“कम्पनी का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक 50 लाख ऐसे लोगों को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए जो समाज में वंचित एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हैं.” इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार देश भर में शाखाओं का विस्तार किया जा रहा है. वर्तमान में इस कम्पनी ने 21 राज्यों के 177 जिलों में 245 शाखाओं का विस्तार किया है. इन शाखाओं के अंतर्गत कुल 61,812 सेंटर्स के माध्यम से ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2025 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कम्पनी लगातार अपना विस्तार कर रही है. मात्र 5 सालों में कम्पनी का विस्तार एवं विकास उल्लेखनीय रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका AsiaOne, विश्व के 15 देशों से प्रकाशित होती है. AsiaOne और URS Media Consulting P.L. के ग्लोबल हेड एवं प्रिंसिपल पार्टनर रजत राज शुक्ला ने बताया कि AsiaOne एवं Darwin Platform के संयुक्त प्रयास से एक टीवी रियलिटी शो की शुरुआत की जाएगी. इस शो का नाम “Let’s Make Great India Again”. इस शो के माध्यम से 40 मिलियन युवाओं को शामिल किया जाएगा, जिनके पास बिजनेस के अनोखे आईडिया होंगे. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के द्वारा तीन स्तरीय परिक्षण के माध्यम से उपयुक्त आईडिया का चयन किया जाएगा और इनके आईडिया को बिजनेस वेंचर में बदलने के लिए, उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी. रजत राज शुक्ला ने बताया कि इसमें भारत के युवाओं को प्राथमिकता देते हुए, उन्हें सबसे पहले मौका दिया जाएगा.