Home>>Breaking News>>मोदी सरकार के “जलियांवाला बाग रेनोवेशन प्लान” मामले में, राहुल गाँधी से विपरीत हैं CM अमरिंदर सिंह के बयान
Breaking Newsताज़ापंजाबराष्ट्रिय

मोदी सरकार के “जलियांवाला बाग रेनोवेशन प्लान” मामले में, राहुल गाँधी से विपरीत हैं CM अमरिंदर सिंह के बयान

पंजाब में कांग्रेस की सियासत लडखडाती हुयी नजर आ रही है. कभी ये सियासत नवजोत सिंह सिद्धू और CM कैप्टेन अमरिंदर सिंह के बिच होने वाले तकरार और हमले से लडखडाती हुयी नजर आती है तो कभी ये अपने नेताओं के बयानों के कारण उलझ जाती है.

भारत में ब्रिटिश हुकूमत की क्रूरता के प्रतीक पंजाब के जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को लेकर आज पंजाब की सियासत गरमा गई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूरी पार्टी इसके रेनोवेशन को लेकर मोदी सरकार पर हमले कर रही है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने बयान से राहुल गाँधी की किरकिरी करा दी. दरअसल हुआ यूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले पर आज केंद्र सरकार को अपनी तरफ से क्लीन चिट दे दिया है. उन्होंने कहा कि “मैं उद्द्घाटन कार्यक्रम में था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन बहुत बढ़िया है.”

पंजाब के CM के इस बयान से पहले, राहुल गांधी ने आज ही मंगलवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे रिनोवेशन प्लान का विरोध करते हुए कहा कि जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता. मैं एक शहीद का बेटा हूं. शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूंगा. हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं”

राहुल गाँधी के बयान के तुरंत बाद ही कांग्रेस पार्टी ने जलियांवाला बाग की तस्वीरें शेयर कर #BJPInsultsMartyrs चलाना भी शुरू कर दिया. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस हैश-टैग को ट्विटर पर गरम करना शुरू कर दिया. लेकिन अब सवाल ये है कि पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्त्ता दिग्भ्रमित हुए जा रहे हैं कि वो राहुल गाँधी की मानें या फिर CM अमरिंदर सिंह की बातों का विश्वास करें. वैसे पूरी संभावना है की आज या कल में, नवजोत सिंह सिद्धू एकबार फिर से CM अमरिंदर सिंह पर, इसी मुद्दे को लेकर हमलावर होते हुए दिखेंगे.

जलियांवाला बाग़ विवाद पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि कांग्रेस परिवार ने कई स्वतंत्रता सैनानियों को इतिहास के पन्नों में छिपा दिया था और अब जब वे सामने आ रहे तो इनको दिक़्क़त हो रही है. जहां तक इनके परिवार से जुड़े लोगों की शहादत है तो इन्होंने उस शहादत का सम्मान करने के बदले उसका खूब सियासी लाभ उठाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *