Home>>Breaking News>>नए इमेल स्कैम Vishing से बचने के लिए Gmail यूजर्स रहें सावधान
Breaking Newsटैकनोलजीताज़ाराष्ट्रिय

नए इमेल स्कैम Vishing से बचने के लिए Gmail यूजर्स रहें सावधान

अगर आप Gmail यूजर हैं तो आपके लिए यह अहम् खबर है क्योंकि एक ऐसा इमेल स्कैम हो रहा है, जो जीमेल अकाउंट होल्डर्स को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. ये Gmail स्कैम बेहद खतरनाक है, इसीलिए यूजर्स को इस भयानक स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. इस ईमेल खतरे से भारत सहित दुनिया भर के तमाम बड़े देश इस वक्त जूझ रहे हैं. इस स्कैम के मार्फ़त Gmail उपभोक्ताओं को टारगेट करने के बिल्कुल नए तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है.

फेक लिंक पर भूलकर भी न करें क्लिक

किसी से भी प्राप्त हुए, किसी भी फेक लिंक पर क्लिक करने या फिर मैलवेयर डाउनलोड करने से बचें. स्कैमर्स अब ऐसे ईमेल भेज रहे हैं, जो Amazon या PayPal जैसे बड़े नाम वाले ब्रांडों के नाम पर आ रहे हैं. इन ईमेल्स में दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति के अकाउंट पर अभी-अभी एक बड़ी खरीदारी की गई है. इस मैसेज को पूरी तरह पढने के लिए जैसे ही आप लिंक को क्लीक करेंगे, आप इस स्कैम के शिकार हो जायेंगे.

ऑफिशियल मेल की तरह ही दिखता है Fake Mail

अन्य सभी ईमेल स्कैम्स की तरह ही, इस ईमेल में भी आधिकारिक फॉन्ट और Logo दिए गए हैं, जिसके कारण पहली नजर में यह बहुत ही भरोसेमंद लगता है. लेकिन सच्चाई ये है की यह Fake Mail होता है, स्कैम होता है.

Fake Mail में क्या लिखा होता है मैसेज ?

इस ईमेल स्कैम से प्राप्त मैसेज में आपको लिखा मिलेगा-“आपके ईमेल या संपर्क नंबर से अभी-अभी खरीदारी की गयी है. अगर आपने ये खरीदारी नहीं की है, तो कृपया हमें कॉल करें” इसके साथ ही मैसेज में कॉल करने के लिए एक कांटेक्ट नंबर दिया जाता है.

भूलकर भी स्कैम वाले कांटेक्ट नंबर पर न करें कॉल

अगर आपने कोई खरीदारी नहीं की होगी तो आप घबड़ाकर मेल पर दी गई कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर कॉल करते ही स्कैम का शिकार हो सकते हैं या हो जायेंगे. फोन पर कोई Amazon या फिर PayPal का मेंबर नहीं होगा बल्कि एक धोखेबाज होगा जो आपसे कुछ जानकारियाँ हासिल कर के आपको अपने स्कैम का शिकार बना लेगा.

कॉल के माध्यम से कैसे फ्रॉड करते हैं स्कैमर ?

मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर, आपसे आपके बैंक डिटेल्स सहित अधिक से अधिक जानकारी को हासिल करने की कोशिश की जाती है. किसी फेक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए वो आपको मूर्ख भी बना सकते हैं. इसके अलावा आपको एक Trojan इंस्टॉल करने के लिए कहकर भी धोखा दिया जा सकता है जो आपके PC से जानकारी चुरा सकता है.

क्या है नए ईमेल स्कैम का नाम ?

इस नए Gmail स्कैम को Vishing नाम दिया गया है. Kaspersky की एक टीम का कहना है कि इस वक्त यूजर्स को फेक ईमेल भेजने की मानों बाढ़-सी आ गई है. साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों से फोन नंबर डायल कराकर उन्हें ठगने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. ऐसा करके वो अब तक करोड़ों लोगों को चूना भी लगा चुके हैं.

प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम से आते हैं मेल

इस Gmail स्कैम के खतरे के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए Kaspersky के Roman Dedenok ने बताया कि हाल ही में हमने कई स्पैम ई-मेल की वेब्स डिटेक्ट की है. जिनको देखकर लगेगा कि वो किसी प्रतिष्ठित कंपनियों की हैं जो रिसीपेंट्स को पर्याप्त खरीद के बारे में सूचित करते हैं. उदाहरण के तौर पर समझें तो, जैसे-लेटेस्ट Apple Watch या कोई गेमिंग लैपटॉप को Amazon से खरीदा गया है या फिर PayPal से आइटम को Pay किया गया है. अगर आपने ऐसी कोई शॉपिंग की नहीं है तो इस तरह के ईमेल देखकर इमेल प्राप्त करने वाला घबड़ा जाता है और तुरंत इमेल में दिए गए नंबर पर कॉल करता है. बस इसी का फायदा ये स्कैमेर उठाते हैं और ऐसे लोगों को ही अपना शिकार बनाते हैं.

स नए स्कैम से खुद को कैसे बचाएं ?

इस नए घोटाले के चक्कर में आप फंसेंगे या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने पैसे वापस पाने की उम्मीद में जल्दबाजी में वो सब न कर दें, जो मेल में आपसे करने को कहा गया है. इस धोखे से बचने के लिए सबसे पहले एक बार खुद क्रॉस चेंक जरूर करें कि क्या आपने कोई ऐसी शॉपिंग आपके कार्ड से की है या नहीं ? बैंक को मैसेज कर के या किसी माध्यम से भी कंफर्म करें कि क्या कोई पैसे का डिडक्शन आपके अकाउंट से हुआ है या नहीं ? अगर आप ये सावधानी बरत लेंगे तो इस स्कैम का शिकार होने से बच जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *