
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास टर्म-1 के सैंपल पेपर्स 2021-22 (CBSE Class 10th 12th Sample Papers) जारी कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2022 में बैठने वाले कक्षा 10 (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सभी विषयों के सैंपल पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई टर्म 1 और 2 में बांटा सिलेबस
दरअसल, इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए, सीबीएसई सिलेबस को दो बराबर हिस्सों बांट दिया गया है. छात्रों की सुविधा के लिए साल में दो बार बोर्ड एग्जाम टर्म-1 और टर्म-2 आयोजित किए जाएंगे. टर्म 1 एक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) या ऑब्जेक्टिव पेपर होगा और 50 प्रतिशत सिलेबस पर आधारित होगा. यह परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन (स्थिति के आधार पर) आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा शेयर किए जाएंगे. जबकि टर्म-2 एग्जाम का फैसला 2022 कोविड-19 स्थिति को ध्यान रखते हुए डिटेल्ड क्वेश्चन या एमसीक्यू आधारित होगा.
कब और कैसे हो सकती है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ?
इस साल, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 (CBSE Exam 2022) नवंबर या दिसंबर में आयोजित किए जा सकते हैं. सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हर एक थ्योरी पेपर 40 अंकों का होगा. दोनों कक्षाओं के टर्म 1 परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 (CBSE Result 2022) के लिए भी आंका जा सकता है.
बोर्ड एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण हैं सैंपल पेपर्स
टर्म 1 बोर्ड के लिए डिजाइन किए गए सैंपल पेपर्स 2021-22 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अधिक स्कोर करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे. इन सभी प्रकार के प्रश्नों और मार्किंक स्कीम को समझने का फायदा बोर्ड एग्जाम में होगा.
Sample Papers को करें डाउनलोड
सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. अब होम पेज पर, ‘शैक्षणिक वेबसाइट‘ लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा, यहां ‘Sample Question Papers of Classes X and XII for Term 1 Exams 2021-22’ लिंक पर क्लिक करें. यहां 10वीं के सैंपल पेपर के लिए http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSX_2021-22.html लिंक या 12वीं के सैंपल पेपर के लिए http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSXII_2021-22.html लिंक पर क्लिक करें. नए पेज पर विषयानुसार सैंपल क्वीश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम के लिंक मिल जाएंगे.