
समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के संकल्प का शानदार विस्तार करने जा रहा है “सत्या शक्ति फाउंडेशन” ….. इसके तहत कल 5 सितम्बर 2021 को#टटकाखबरयूपी के बुलंदशहर जिला के काज़मपुर दाती में “सत्या शक्ति ई-क्लिनिक” का उद्दघाटन किया जा रहा है ….. इस ई-क्लिनिक के मार्फ़त, समाज के आर्थिक रूप से पिछले ऐसे लोग जो स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी …. कल से सत्या शक्ति ई-क्लिनिक से बुलंदशहर का काज़मपुर दाती भी जुड़ जाएगा और लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के अपने संकल्प को पूरा करना शुरू कर देगा