Home>>Breaking News>>तालिबान के विरोध में उतरीं अफगानी महिलायें, काबुल में हुआ जोरदार प्रदर्शन
Breaking Newsताज़ादुनिया

तालिबान के विरोध में उतरीं अफगानी महिलायें, काबुल में हुआ जोरदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे का विरोध जिस कदर इस बार हो रहा है, उसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार तालिबान की राह उतनी आसान नहीं होगी. अफगानी महिलाओं ने तालिबान की बंदिशों के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालांकि आज ही तालिबानी प्रवक्ता ने इस बात से आश्वस्त किया था कि महिलाओं के शिक्षा और नौकरी पर कोई बंदिश नहीं लगाई जाएगी लेकिन बिना हिजाब के किसी महिला को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे में तालिबान के खिलाफत में महिलाओं का प्रदर्शन इस बात की तरफ पुरजोर इशारा करता हुआ दिख रहा है कि अफगानी महिलाओं ने पिछले बीस साल तक जिस आजाद जिंदगी को जीने की आदत डाल ली है, अब वो उस आदत को छोड़ने या तालिबान की बंदिशों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.  

अफगानिस्तान में कब्जे के बाद अब तालिबान अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अफगानिस्तान में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर तालिबान के द्वारा बल प्रदर्शन किया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तालिबानी एक्शन के कारण, प्रदर्शन कर रही एक महिला के माथे से खून बह रहा है. महिलाएं अपने अधिकारों के लिए राजधानी काबुल में आज लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन कर रही थीं. घायल की पहचान महिला अधिकार कार्यकर्ता नर्गिस सदात के रूप में हुई है.

उधर “टोलो न्यूज” की मानें तो तालिबान के द्वारा प्रदर्शन कर रहे महिलाओं को राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने से रोका गया और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इसके बाद प्रदर्शन और भड़क गया, हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे राष्ट्रपति भवन के गेट के सामने प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान के सदस्यों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया.

महिलाएं खुद को तालिबान सरकार में शामिल करने की मांग कर रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तालिबान ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग भी की और पत्रकारों को घटनास्थल से चले जाने को कहा. गौरतलब हो कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से ही महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *