
अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बाद से ही भारत में आतंकीयों के हौसले बढे हैं. जिसके कारण देश में आतंकी हमले की संभावना भी बढ़ गयी है.
भारतीय खूफिया एजेसियों ने सितंबर में होने वाली ज्यूइश होलिडे के मौके पर देशभर में अलग अलग जगहों पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. इस इनपुट के सामने आने के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों से सतर्क रहने को कहा गया है. आतंकी मुख्यरूप से भारत स्थित इजरायली दूतावास को निशाना बना सकते हैं. खूफिया जानकारी के अनुसार आतंकी इजरायली नागरिकों या यहूदी नागरिकों को अपना निशाना बना सकते हैं. यह भी चेतावनी जारी की गई है आंतंकी समूह यहूदियों के धार्मिक स्थलों को भी अपना टार्गेट बना सकते हैं. इन संभावनाओं के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस इनपुट के आने के बाद प्रशासन ने इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है.
अधिकारियों ने कहा कि खूफिया एजेंसी की इस चेतावनी को देशभर के अलग अलग सुरक्षा बलों के साथ साझा किया गया. इस तरह की चेतावनी को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो देश के प्रमुख स्थानों और महत्वपूर्ण जगहों की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक तमाम जांच एजेंसिया इस चेतावनी को जनवरी महीने में दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए हमले से जोड़कर देख रही हैं.