Home>>Breaking News>>तालिबान के लिए अफगानिस्तान बना आफत, पंजशीर में 600 तालिबानी हलाक, अब इरान कर रहा लोकतंत्र की मांग
Breaking Newsताज़ादुनियाराष्ट्रिय

तालिबान के लिए अफगानिस्तान बना आफत, पंजशीर में 600 तालिबानी हलाक, अब इरान कर रहा लोकतंत्र की मांग

चीन की साजिश और पाकिस्तान की दलाली से अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्ज़ा तो कर लिया, लेकिन तालिबान में सरकार बनने से पहले ही, तालिबान के ऊपर आफतों का पहाड़ टूटता हुआ दिख रह है. पंजशीर को कब्ज़ा करने के चक्कर में तालिबान के 600 लड़ाकों की मौत हो चुकी है. “स्पुतनिक न्यूज” के अनुसार विरोधी बलों के प्रवक्ता फहीम दशती ने ट्वीट कर कहा कि “पंजशीर के अलग-अलग जिलों में सुबह से लगभग 600 तालिबान आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है. 1000 से अधिक तालिबानियों को पकड़ लिया गया है या वे सरेंडर कर चुके हैं”

पूरे देश में सिर्फ पंजशीर ही एक ऐसा प्रांत है जहां तालिबान का कब्जा नहीं है. तालिबान ने घाटी पर कब्जे का दावा किया था, जिसे अमरुल्लाह सालेह ने खारिज कर दिया. पंजशीर National Resistance Front of Afghanistan (NRFA) का गढ़ है, जिसका नेतृत्व अहमद मसूद और अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह कर रहे हैं. दोनों ही पक्ष लड़ाई में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि जीत के दावे का किसी के पास कोई सबूत नहीं है सिर्फ दावे हैं.

अगर देखा जाए तो तालिबान के लिए पंजशीर, अकेली समस्या नहीं है. तालिबान इस समय सरकार गठन की चुनौतियों का भी सामना कर रहा है. तालिबान लगातार अपनी सरकार के गठन को टाल रहा है. कल शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अब दो-तीन दिनों के बाद सरकार का गठन किया जाएगा. कुछ सूत्रों का दावा है कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच पदों के वितरण को लेकर बात नहीं बन रही है. दोनों गुटों के बिच झड़प की भी ख़बरें आ रही हैं.

तालिबान ने भले ही अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है लेकिन उसके बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। एक ओर बड़ी संख्या में उसके लड़ाके मारे जा चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर वह सरकार का गठन नहीं कर पा रहा. अब समूह को अगला झटका ईरान की तरफ से मिला है. ईरान ने अफगानिस्तान में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार बनाने की अपील की है.

ईरान ने उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान के सफल भविष्य के लिए चुनाव बेहद जरूरी हैं और इससे देश में शांति बहाल की जा सकेगी. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो लोगों के वोटों और इच्छा से चुनी गई हो. हम लोगों द्वारा चुनी गई सरकार का समर्थन करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *