Home>>Breaking News>>मोदी सरकार ने कैंसर, डायबिटीज और टीबी समेत 39 दवाओं की कीमत को घटाया, अब कोविड के उपचार में भी लोगों को होगी सहूलियत
Breaking Newsताज़ाराष्ट्रिय

मोदी सरकार ने कैंसर, डायबिटीज और टीबी समेत 39 दवाओं की कीमत को घटाया, अब कोविड के उपचार में भी लोगों को होगी सहूलियत

मोदी सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलइएम) में संशोधन करते हुए, आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 39 दवाओं की कीमतें घटा दी हैं. जिन दवाओं की कीमतों में कटौती की गई है उनमें कैंसर-रोधी, डायबिटीज-रोधी, एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीरेट्रोवायरल, टीबी-रोधी दवाओं के अलावा दूसरी दवाएं भी शामिल हैं, जिनका कोविड के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है. अगर देखा जाए तो बढती महंगाई के बिच यह राहत भरी खबर है.

एनएलइएम सूची पर काम कर रहे विशेषज्ञों ने 16 ओड दवाओं को सूची से हटा दिया है. इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आइसीएमआर) दवाओं की कीमत पर नियंत्रण करने के लिए लंबे समय से काम कर रही है. आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं, जिन्हें मूल्य कैप के तहत लाया गया है, उनमें शुगर रोधी दवा टेनेलिगलिप्टिन, लोकप्रिय टीबी-रोधी दवाएं, कोविड के उपचार में उपयोग की जाने वाली आइवरमेक्टिन, रोटावायरस वैक्सीन एवं अन्य शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में संशोधन के लिए कार्य शुरू किया था जिसे 2015 में अधिसूचित किया गया और 2016 में लागू किया गया. दवाओं पर स्थायी राष्ट्रीय समिति को यह सूची तैयार करने का काम सौंपा गया था कि कौन सी दवाएं पर्याप्त संख्या में और सुनिश्चित मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए. स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव और आइसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव की अध्यक्षता वाली समिति, नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य सचिव और फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव वाली दूसरी समिति को सूची भेजती है. दूसरी समिति यह तय करती है कि किन दवाओं को मूल्य कैप के अंतर्गत रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *