
आज गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरा देश आध्यात्मिक विचारों से ओत-प्रोत है, लेकिन इसी बिच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साकीनाका में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को विचलित कर दिया है. यह काण्ड बिल्कुल दिल्ली के निर्भया कांड जैसा है. मुंबई के साकीनाका इलाके में एक 30 साल की महिला के साथ बलात्कार किया गया और आरोपी ने हैवानियत दिखाते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
साकीनाका रेप केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस बात का भी शक है कि इस घटना में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल इस दिशा में जांच शुरू हो चुकी है. यह घटना साकीनाका के खैरानी रोड की बताई जा रही है.
हालात की गंभीरता और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन में डेरा डाला हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार से हालात बेकाबू ना हो और कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 307, 376, 323 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
साकीनाका पुलिस के मुताबिक उन्हें गुरुवार देर रात तकरीबन 3:30 बजे कंट्रोल रूम में कॉल आया था कि एक महिला साकीनाका के खैरानी रोड पर बेहोश पड़ी है और खून से लथपथ है. सूचना के तुरंत बाद साकीनाका पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मुंबई के राजावाडी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है.