
सोशल मिडिया के कई लाभ हैं तो कई तरह के नुकसान भी हैं. सोशल मिडिया आज कल अफवाहों को उड़ाने का आसान और सशक्त माध्यम बनता हुआ दिख रहा है. इसलिए किसी भी तरह की अफवाह को उड़ाना और लोगों को गुमराह करने का शगल, तेजी से सोशल मिडिया पर जारी रहता है.
सोशल मिडिया पर क्वेश्चन पेपर के मामले में ऐसी अफवाह तेजी से फैली कि कई छात्र गुमराह हो गए. अंततः इस अफवाह को रोकने के लिए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9 और 11 परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर साफ किया है कि CBSE 9वीं, 11वीं क्लास के क्वेश्चन पेपर तैयार नहीं करेगा. सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्वेश्चन पेपर तैयारी करने की अफवाहों का खंडन किया है.
वेबसाइट www.cbse.gov.in पर फेक न्यूज का खंडन करते हुए नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया कि-“यह सामने आया है कि सीबीएसई अपने सभी स्कूलों को कक्षा 9वीं और 11वीं परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करके देगा. इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि यह फर्जी खबर है और सीबीएसई के एजेंडे में ऐसी कोई योजना नहीं है”
सीबीएसई ने आगे कहा कि-“यह फिर से बताया जा रहा है कि आप ऐसी किसी भी जानकारी पर विश्वास न करें जो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है और बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। बोर्ड सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर सारी जानकारी जारी करता है। इसलिए, केवल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को प्रमाणित किया जाता है”
क्या है सीबीएसई क्वेश्चन पेपर का फेक मैसेज ?
सोशल मिडिया व्हॉट्सएप पर दावा किया जा रहा है कि-“बोर्ड ने अपने सभी स्कूलों को सूचित किया है कि 9वीं और 11वीं परीक्षा 2022 के क्वेश्चन पेपर सीबीएसई द्वारा तैयार किया जाएगा. सभी स्कूलों से 9वीं, 11वीं के छात्रों की संख्या मांगी गई है और छात्रों की संख्या के हिसाब से बोर्ड क्वेश्चन पेपर भेजेगा.”
जबकि सच्चाई ये है कि सीबीएसई ने पहले बोर्ड परीक्षा 2022 में बदलाव की घोषणा की थी, लेकिन कक्षा 9, 11 की अंतिम परीक्षाओं के संबंध में अब तक कुछ भी घोषित नहीं किया है.