
समाजवादी पार्टी के दिग्गज लीडर आज़म खान की सियासी और हैसियती हालत खराब है. कई दर्जन मुक़दमे लोगों ने आज़म के खिलाफ दर्ज करा रखे हैं, जिसकी सुनवाई विभिन्न अदालतों में चल रही है. यूपी की योगी सरकार भी आज़म खान के सियासी और हैसियती ताबूत में कील पर कील ठोंके जा रही है.
खबर ये है कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की मोहम्मद जौहर यूनिवर्सिटी की करीब 70 हेक्टेयर जमीन पर अब सरकार ने कब्जा कर लिया है. इसके लिए जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर दखल नामा भी लगा दिया गया है. ये दखल नामा तहसील प्रशासन की ओर से लगाया गया है.
कल जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची तहसील की टीम ने जमीन पर कब्जा करने के साथ ही आजम खां के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को बेदखल कर दिया है. जौहर ट्रस्ट ही यूनिवर्सिटी को संचालित करता है और आजम खां इसके अध्यक्ष ओर यूनिवर्सिटी के चान्सलर है. जबकि उनकी पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा जौहर ट्रस्ट की सचिव हैं.
जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर कब्जा करने के लिए कल तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची थी. तहसीलदार ने जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति सुल्तान मुहम्मद खां से मिले थे. लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर नही किए थे. वीसी का कहना था कि वो जौहर ट्रस्ट की नोकरी करते है उनको सम्पत्ति मामलो में साइन करने का कोई अधिकार नही है. इस पर दो गवाहों और पुलिस की मौजूदगी में 70.005 हेक्टेयर जमीन की कब्जा बेदखली की कार्रवाई की गई.
हालांकि इसी साल, जनवरी माह में ही तहसील प्रशासन ने इस जमीन को शासन में निहित करा दिया था. तब अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता की अदालत ने इस जमीन को सरकार में निहित करने के आदेश दिए थे. इसके विरोध में जौहर ट्रस्ट हाईकोर्ट चला गया, लेकिन छह सितंबर को कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. अब कब्ज़े ओर दखल की कार्यवाही की गई है. जौहर ट्रस्ट को इस भूमि से बेदखल कर दिया गया है.
गौरतलब हो की एक समय आज़म खान का एक विडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने समर्थकों को प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भड़काते और उसकाते हुए दिखते हैं. उस विडियो में आज़म खान बड़े ही गुमान से प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में अपने समर्थकों से कहते हुए नजर आते हैं कि-“ये सब तनखहीया (तनख्वाह पाने वाले) हैं, इनसे डरना मत.” लेकिन समय का चक्र-कुचक्र देखिए की आज तनखहीया ही आज़म खान को हथकड़ी पहनाते, जेल में ठूंसते, उनके अवैध संपत्ति को नेस्तनाबूद करते हुए दिख रहे हैं.