
महात्मा बुद्ध की धरती कुशीनगर से, CM योगी ने एक बार फिर से दंगाईयों को चेताते हुए कड़ा सन्देश दिया है. कल रविवार को कुशीनगर जिले के दौरे पर पहुंचे CM योगी ने, दंगाईयों को चेताते हुए कहा कि-“अगर किसी ने यूपी में दंगा किया और गरीब व किसान को नुकसान पहुंचाया, तो ऐसे दंगाइयों की सात पुश्तों से हर्जाना वसूला जाएगा.”
कुशीनगर के कप्तानगंज में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण और जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने कानून व्यवस्था दुरुस्त की है. पडरौना और कुशीनगर के डोल मेले में हर साल दंगा होता था. डोल का रास्ता बदल दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ है. प्रदेश से दंगाई गायब हैं, वो जानते हैं कि दंगा किया तो घर-बार बिक जाएगा.
CM योगी ने कहा कि हमारी नीतियों के कारण ही साढ़े चार साल का समय बीतने को है, लेकिन पूरे प्रदेश में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ. दंगा करने वाले लोग जान रहे हैं कि दंगा किया और गरीब-किसान का नुकसान किया तो सात पीढ़ियों से हर्जाना वसूला जाएगा. आज पूरे प्रदेश से संगठित अपराध खत्म हो गया है. सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून का राज है. कोई उपद्रवी उपद्रव करके बच नहीं सकता. हमने प्रदेश में बिना डरे और बिना झुके, कानून का राज स्थापित किया है. इसलिए हम आपसे पुनः आशीर्वाद मांगने आए हैं. अभी प्रदेश में कई काम अधूरे पड़े हैं, आप लोग एक मौका और दें ताकि ये काम पूरा हो सके.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए CM योगी ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले, तालिबानी सोच रखने वालों का, इस बार के चुनाव में जनता जमानत जब्त कर दे क्योंकि बिच्छू कहीं भी रहेगा तो डंक ही मारेगा. सपा, बसपा और कांग्रेस पर एक साथ हमलावर होते हुए CM योगी ने कहा कि तालिबान समर्थक, जातिवादी और वंशवादी मानसिकता के लोगों को जनता बर्दाश्त न करे. CM योगी ने जनता से राममंदिर निर्माण पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में राम मंदिर बन पता क्या ? सपा और बसपा के शासन में राम मंदिर बन पाता क्या ? अब राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो विपक्ष के लोग बोल रहे हैं कि अब स्मारक नहीं बनवाएंगे.