Home>>Breaking News>>CBSE ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए Term-1 के Sample Paper को किया वेबसाइट पर अपलोड
Breaking Newsताज़ाराष्ट्रियशिक्षा

CBSE ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए Term-1 के Sample Paper को किया वेबसाइट पर अपलोड

कोरोना महामारी के मद्देनजर पिछले वर्ष CBSE के दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं के मामले में काफी उहापोह की स्थिति बनी रही. लेकिन अन्तः CBSE बोर्ड ने जो परीक्षा की रणनीति का फार्मूला निकाला वह कारगर साबित हुआ. बोर्ड की आगामी परीक्षाओं के लिए भी CBSE ने रणनीति तय कर ली है और परीक्षा को दो भागों यानी टर्म में विभक्त कर दिया है. CBSE की तैयारी को देखते हुए पूरी संभावना बन रही है कि 15 नवंबर 2021 को 10वीं और 12वीं के Term 1 बोर्ड परीक्षा से शुरू हो जाएगी. इसका मतलब है कि छात्रों के पास CBSE Sample Paper (2 सितंबर 2021 को जारी एवं न्यूज़ एक्सप्रेस24 पर प्रकाशित) के पैटर्न के आधार पर तैयारी करने के लिए केवल 7 हफ़्तों का समय रहता है. छात्रों को अब 90 मिनट से भी कम समय में 40-50 MCQs के जवाब देने हैं, जो कि कम तैयारी होने पर एक चुनौती हो सकती है.

अभी भी देश के विभिन्न हिस्सों में कई छात्रों के पास शिक्षण के नए तरीके पहुंच नहीं पाए हैं और इस वर्ष में ऑफलाइन शिक्षण काफी हद तक अनुपलब्ध रहा है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए आज दो प्रमुख घोषणाएं की गई हैं.

सबसे पहले, जिस तरह कुछ महीने पहले cbseacademic.nic.in पर CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए CBSE Question Bank अपलोड किया गया था, उसी तरह प्रत्येक विषय के Sample Papers की एक नई अभ्यास पुस्तक उपलब्ध कराई गई है. इस अभ्यास पुस्तक में OMR शीट भी शामिल हैं ताकि छात्रों को उन्हें भरने के रूप और प्रक्रिया को समझने में मदद मिल सके. दूसरा, MCQ-आधारित पेपर के विभिन्न भागों को केवल 1.5 घंटे में कैसे पूरा किया जाए, छात्रों को यह समझने में मदद करने के लिए एक Time Management Chart प्रदान किया गया है.

यह CBSE Sample Paper अभ्यास पुस्तक केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों की मदद से और Educart के CBSE विशेषज्ञों के सहयोग से, कक्षा 10 और  कक्षा 12 के सभी विषयों के लिए तैयार की गयी हैं. छात्रों को उनके कमजोर विषयों को समझने और उसके अनुसार NCERT का अध्ययन करने में मदद करने के लिए CBSE Self Evaluation Chart भी दिया गया है. अभ्यास करने के लिए OMR शीट भी दी गयी है और साथ ही उन्हें भरने की कुछ टिप्स भी बताए गए हैं. प्रत्येक पुस्तक में किसी भी MCQ का उत्तर देने के लिए NCERT एक्सपर्ट्स की मदद से चैप्टर वाइज Mind Maps दिए गए हैं.

ये विशेषताएं इन पुस्तकों को Term 1 पेपर पैटर्न के अंतिम अभ्यास के लिए सबसे उपयोगी संसाधन बनाती हैं. विशेष रूप से, जब वे 2nd September 2021 को जारी CBSE Sample Paper पर आधारित एकमात्र किताबें हैं. इस के साथ ही Time Management Chart भी दिए गए हैं, जिसके माध्यम से परीक्षार्थियों को, समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने और समय प्रबंधन को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *