
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अभी कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या को 72 घंटे ही बीते थे कि कल गुरुवार की रात एक और युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुरुवार को एक और युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर उसी थाना इलाके के अंतर्गत एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई. जिस रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने कथित तौर पर मनीष गुप्ता को पीटकर मारा डाला, उसी थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित अब मॉडल शॉप कर्मचारी की मनबढ़ों ने पीटकर हत्या कर डाली. वहीं एक अन्य शख्स को गंभीर रुप से घायल कर दिया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, देश भर में चर्चा का विषय बने मनीष गुप्ता हत्याकांड शहर में दूसरी इस घटना से एक बार फिर हड़कंप मच गया.
मध्य प्रदेश का रहने वाला मृतक मनीष प्रजापति (25) वरदानी मॉडल शॉप की कैंटीन पर बतौर कर्मचारी काम करता था. कल गुरुवार की रात करीब 8 बजे यहां कुछ युवक शराब पीने पहुंचे. मनबढ़ों ने मनीष को ऑर्डर दिया. बताया गया कि ऑर्डर देने में लेट होने पर युवकों और मनीष में कहासुनी होने लगी. इस बीच वहां दूसरा कर्मचारी रघु भी आ गया और बीच- बचाव करने लगा. इसके बाद करीब आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी.
मनबढ़ों ने दोनों को मिलकर इतनी बुरी तरह पीटा कि दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया जबकि रघु की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इंस्पेक्टर केके राणा ने बताया कि आरोपी मारपीट कर फरार हो गए मॉडल शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.